बिजौलियां(जगदीश सोनी)।हनुमान जयंती पर गुरुवार को कस्बे के हनुमान मन्दिरों में सुन्दरकाण्ड पाठ,हनुमान चालीसा पाठ व श्रीरामचरितमानस पाठ समेत कई आयोजन किए जाएंगे।बनी के बालाजी,हणुत बालाजी, संकट मोचन बालाजी,देव डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर व छाईबाई के बालाजी में हनुमान जयंती को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।गुरुवार को हनुमान जी की प्रतिमाओं को सिंदूर का चोला चढ़ाने के साथ ही आकर्षक श्रृंगार कर विशेष हवन-पूजा व दिन में 12 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।किंग सेना द्वारा सुबह साढ़े दस बजे कस्बे में वाहन रैली का आयोजन भी होगा।
Social Plugin