बिजौलियां(जगदीश सोनी)। आचार्य विद्या सागर विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा का आयोजन कर पृथ्वी दिवस के महत्व को समझाया गया। विद्यालय के कक्षा सात के छात्र - छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका 'मुकदमा - हवा-पानी का ' के माध्यम से पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया गया व सभी छात्र - छात्राओं ने पृथ्वी का संरक्षण करने की शपथ ली। विद्यालय की प्राचार्या रीटा जोशी द्वारा सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से पॉलिथीन व प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग नहीं करने, घरों में कागज़ व कपड़े के थैले का इस्तमाल करने की अपील की गई।इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा तृतीय से आठवीं तक संदेश - लेखन तथा कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Social Plugin