एनजीओ,फाउंडेशन,ट्रस्टों के साथ प्रशासन का दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम स्वेच्छिक विकास केंद्र अध्यक्ष श्री मुमताज मसीह ने लिया संवाद कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा

भीलवाड़ा जागरूक- सभी स्वेच्छिक़ संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहे स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के द्वारा प्रशासन और एनजीओ, फाउंडेशन,ट्रस्ट एवम स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मध्य दिनांक 12 व 13अप्रैल को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा, जिसमे 13 सत्र आयोजित किये जायेंगे व विभिन्न संगठनों को राज्य के विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु प्राप्त होने वाले सरकारी अनुदान से सम्बंधित समस्याओ का समाधान का प्रयास किया जायेगा।

दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम के मध्यनजर स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह (राज्य मंत्री दर्जा) मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे। श्री मसीह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली व इससे संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल भी मौजूद रहे। श्री मसीह ने नगर परिषद टाउनहॉल में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम के मध्यनजर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधि पंकज दाधीच,सत्यनारायण मंगरोरा मनोनीत सदस्य स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र, विशेष सलाहकार संजय गौड़, विवेक डांगी आदि मौजूद रहे।


स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़ ने बताया कि उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे होगा।

कार्यक्रम मे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट व समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री धीरज गुर्जर अध्यक्ष राजस्थान बीज निगम (राज्य मंत्री दर्जा)  रहेंगे  और अध्यक्षता श्री मुमताज मसीह (राज्य मंत्री दर्जा )अध्यक्ष स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी रहेगी। कार्यक्रम में   जिला कलक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं अतिथि   उद्बोधन देंगे।  

स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के विशेष सलाहकार संजय गौड़ द्वारा  संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वेच्छिक़ संगठनों के राज्य की उन्नति में सहयोग का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। इस पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर ऑडियो,वीडियो माध्यम से समझाया जायेगा।  प्रथम दिन के शेष चार सत्रो में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की विशेष योग्यजन गरिमामय पहचान की ओर एक कदम, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य सबका अधिकार,जनजाति विकास व चुनौतियां व नागरिक सुरक्षा,नागरिक मित्र इत्यादि सम्बंधित विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण,योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों पर पारस्परिक परिचर्चा व संवाद किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एनजीओ,फाउंडेशन,ट्रस्टों के प्रतिनिधि दोनों दिन भाग लेंगे।

संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन वीएसडीसी  पोर्टल के महत्व ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फ़िल्म द्वारा समझाया जायेगा। साथ ही समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,श्रमिक व रोजगार विभाग, कृषि पशुपालन,शिक्षा ,ग्रामीण विकास  व पंचायती राज, वन और पर्यावरण विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा और योजनाओ के क्रियान्वयन में चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की जायेगी। पर्यावरण व जल संरक्षण, कुटीर उद्योगों में वनों की भूमिका ,प्लास्टिक के दुष्प्रभाव ,खनन नियम सम्भावना व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।  समापन सत्र में स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हरीश चंद्र शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा।  संवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वेच्छिक़ संगठनों के प्रतिनिधियों को दो दिवस भाग लेने पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।  
 
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पंकज दाधीच,स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के मनोनीत सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा, स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र के विशेष सलाहकार संजय गौड़,सीईओ डॉ हरीश चंद्र शर्मा ,रामपाल शर्मा ,महावीरप्रसाद,अनिल डांगी, मनीष मेवाड़ा, प्रदीप कुमार सिंह,विवेक धाकड़,  उपस्थित रहेंगे।