बिजौलियां(निसं)। स्टाम्प वेंडर विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर स्टांप वितरण प्रणाली को ऑनलाइन किए जाने से आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए इसमें सुधार किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि 1 अप्रैल 2023 से स्टाम्प वितरण करने की प्रणाली में बदलाव करके ऑनलाइन किया गया। तहसील मुख्यालय स्तर एवं कस्बों में अक्सर नेट सर्वर की समस्या होने के कारण स्टांप उपलब्ध होने में परेशानी आ रही है और ऑफलाइन प्रणाली से 4 गुना अधिक समय लग रहा है।ऑनलाइन प्रणाली से कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति के नाम का स्टांप जारी करा सकता है।इससे उसके गलत इस्तेमाल की संभावनाएं बन सकती है।स्टाम्प प्राप्त करने के लिए मोबाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाना आवश्यक है। साथ ही रजिस्टर में भी हस्ताक्षर कराए जाते हैं क्रेता के मोबाइल के हस्ताक्षर व रजिस्टर के हस्ताक्षर का मिलान नहीं होता है। ग्रामीण लोग मोबाइल पर हस्ताक्षर करना भी नहीं जानते हैं। इसे देखते हुए इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था को भी अनुचित बताया।ऑनलाइन प्रणाली से रजिस्ट्री- पंजीयन में भी परेशानी आ रही है।साथ ही राज्य सरकार को राजस्व में कमी आने की संभावना भी है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन प्रणाली में सुधार किए जाने की मांग की गई।इस दौरान स्टाम्प वेंडर राजेश धाकड़ ओमप्रकाश व्यास, प्रशांत शर्मा, राजेश कुमार, राजेन्द्र धाकड़, पिंकोस, सूरज तांगड़,दुर्गा शंकर व वीरेंद्र व्यास मौजूद रहे।
Social Plugin