भीलवाड़ा जागरूक- मालपुरा में ईद के अगले दिन हुए दो समुदायों के बीच हुए साम्प्रदायिक दंगे को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मालपुरा के गुर्जर मोहल्ले में पंहुचकर पीड़ितों ओर घायलों से मुलाकात की ओर इस राज्य सरकार से घटना को गंभीरता से लेने की बात कही और कांग्रेस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण का माहौल है यह सब कांग्रेस की देन है जिसने एक पाकिस्तान बनाया और आज भारत में कई पाकिस्तान बन रहे है ,मालपुरा की घटना पर राठौड़ ने कहा कि यंहा नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगना चाहिए ।
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में दो समुदायों के दो पक्षों के बीच पत्थरबाज़ी ओर लाठी भाटा जंग के साथ हुई घटना के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा बनायी गयी जांच कमेटी पहुंची मालपुरा इस प्रतिनिधि मंडल में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़,सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व विधायक मदन दिलावर पहुंचे थे मालपुरा जिन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में की मुलाक़ात करते हुए घटना के सभी पहलुओं की ली जानकारी,
मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी,जिला प्रमुख सरोज बंसल व जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना भी रहे साथ में,
घटनास्थल का भी लिया जायज़ा,
सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भारत की रोटी खाकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे ,आज राजस्थान में अलगाववादी शरण ले रहे है,राठौड़ ने एनएसए (नेशनल सिकोयरिटी एक्ट ) लगाये जाने की उठायी मांग, वह प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप , राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भड़के प्रदेश के मुख्यमंत्री पर ओर कहा-तुष्टिकरण के चलते राजस्थान में जगह जगह बनने लगे मिनी पाकिस्तान, उन्होंने इस घटना को बताया पूर्व नियोजित ।
मालपुरा में दंगा पीड़ित क्षेत्र में पंहुचे प्रतिनिधि मंडल में
विधायक मदन दिलावर ने घटना के लिये कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा की मालपुरा में आईएसआई,सिमी व पीएफआई जैसे संगठन बताये सक्रिय है इस दौरान मदन दिलावर ने मुस्लिम बहुल ईलाके में जाने का किया प्रयास जिन्हें बाद में पुलिस जवानों ने रोका मदन दिलावर को, हांलाकि दिलावर जा पहुंचे मस्जिद के बाहर तक इससे एक बार तो पुलिस और प्रशासन सकते में आ गया ।
मालपुरा पंहुचे भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने आज दंगा पीड़ित क्षेत्र में गुर्जर मोहल्ले में पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही की इस घटना पर एनएसए लगाया जाना चाहिए वही राजस्थान में कई पाकिस्तान बनने और अलगाववादीयो की शरण स्थली बनने का आरोप लगाया इस दौरान महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की आवाज उठाई,भाजपा नेताओं ने कहा कि मालपुरा में एक डीएसपी की भी हत्या की जा सकती थी ,मालपुरा में हालात बहुत बदतर है जंहा देश विरोधी संगठन सक्रिय है।
Social Plugin