केंद्र सरकार की उज्जवल गैस योजना से महिलाओं को मिला संबल

 

भीलवाड़ा जागरूक -केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना का धरातल पर काफी असर देखने को मिला है। इस योजना से भीलवाड़ा जिले में रहने वाली महिलाओं को काफी संबल मिला है। 

जहा भीलवाड़ा जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना से 3 लाख 16 हजार 699 लाभार्थी पंजीकृत है। जहां इन लाभार्थियों को अपने खाते में भारत सरकार सब्सिडी देती है इस योजना से महिलाओं को संबल मिला है इस योजना में महिला लाभार्थी होती है उनको गौरव प्राप्त होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हुई है। यह लोक कल्याणकारी योजना है । 


वही भीलवाड़ा जिले की पंडेर ग्राम पंचायत को चिन्हित कर smoke-free बनाना था हमने शत-प्रतिशत smoke-free बनाया । इस योजना का हमने धरातल पर सत्यापन किया इस दौरान लाभार्थियों ने कहा कि हमें आत्मसम्मान का बोध हुआ है महिलाओं के आंखों से जो आंसू आते थे वह धुएं से नहीं आते थे उनके मन में कष्ट था उससे आंसू आते थे वह पीड़ा प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना लाकर दूर की।