भीलवाड़ा जागरूक- वॉट्सएप ग्रुप चेम्बर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र कौशिक एव भाजपा प्रदेश नेतृत्व निर्देशानुसार, आज जिला कार्यालय भीलवाड़ा पर व्हाट्सएप ग्रुप चेंबर की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता व विशिष्ट आतिथ्य जिला महामंत्री बाबूलाल टाक व्हाट्सएप ग्रुप चेंबर जिला प्रभारी रघुवीर वैष्णव के सानिध्य में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे ,जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली का व्हाट्सएप ग्रुप चेंबर के जिला पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
बैठक में व्हाट्सएप ग्रुप चेंबर जिला सह संयोजक सुनीता स्वर्णकार ,सुमित नाहर ,राहुल बंजारा ने,भीलवाड़ा जिले के सभी मंडलों से आए व्हाट्सएप ग्रुप चेम्बर के संयोजक व सदस्यों की कार्यकारिणी समीक्षा कर। जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने व्हाट्सएप ग्रुप चेम्बर के, जिला प्रभारी रघुवीर वैष्णव सहित तीनों सह संयोजको को दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में व्हाट्सएप ग्रुप चेंबर की अहम भूमिका रहने वाली है जो धरातल पर बूथ स्तर तक पन्ना प्रमुख तक जाकर निश्चित रूप से भाजपा को विजयी बनाएगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि
व्हाट्सएप ग्रुप चेम्बर जिला पदाधिकारियों की बैठक में जिला जनाक्रोश महाघेराव प्रशासनिक प्रभारी डॉ उमाशंकर पारीक, जिला सहसंयोजक विशेष संपर्क प्रकोष्ठ कैलाश अग्रवाल, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार गोविंद पुरोहित कच्ची बस्ती जिला संयोजक गोवर्धन सिंह कटार पूर्व पार्षद राजेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
Social Plugin