भीलवाड़ा जागरूक- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज जयपुर से कोटा होकर चित्तौड़गढ़ जाते समय भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे के पास पहुंचने पर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीपी जोशी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनको भगवान की तस्वीर भी भेंट की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें जिससे इस बार के चुनाव में प्रदेश में भाजपा का परचम लहरा सके वहीं 2024 में देश में फिर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं।
वहीं भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह काम कर रहे हैं जिसकी बदौलत भारत का नाम पूरे विश्व में गौरव के साथ लिया जाता है। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, संजय धाकड, हीरालाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व राजनेता मौजूद रहे।
Social Plugin