बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक बनी के बालाजी सामुदायिक भवन में आयोजित की गई।बैठक में ऊपरमाल क्षेत्र के खनन व स्टॉक पर कार्य करने वाले 20 गाँवो के श्रमिक शामिल हुए।अब तक खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का कोई संगठन नही बना होने पर सभी श्रमिकों की सहमति से ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक के दौरान कार्यकारिणी गठित की गई।जिसमें चुनाव प्रक्रिया से महेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष , रामपाल प्रजापत उपाध्यक्ष, गंगाराम बलाई सचिव और अतर सिंह जाटव को कोषाध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की आगामी रणनीति व कार्ययोजना तैयार की गई।
Social Plugin