बांगा का खेडा में प्यास बुझाने के दर दर भटक रहे है लोगे

रायला- (मूलचन्द पेसवानी) रायला क्षेत्र के बागा का खेड़ा गांव में पीने के पानी के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होकर प्यास बुझते है । 200 घरो की आबादी वाले बागा का खेड़ा गांव में पानी के लिए इंसान से लेकर जानवर भी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं । जबकि पुरे जिले की प्यास बुझाने के लिए चम्बल से पुरे जिले में सप्लाई हो रही है । पर इस गांव में अभी तक  चम्बल पेयजल की टंकी  का निर्माण भी अभी तक नही हुआ है । इससे लेकर चम्बल अधिकारी यो से भी कही बार मिल चुके हैं पर ग्रामीण के द्वारा पंचायत व पंचायत समिति व पेयजल के जइन अधिकारी व प्रशासन से कही बार मिल चुके हैं पर केवल खाली आसवासन देते रहे  हैं ।


  ग्रामीणो की समस्या पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं पंचायत समिति सदस्य राजु कुमावत ने बताया की जो पुराने वाटरबक्श के कुएं थे उसमे पानी बिलकुल सुख चुका है । जिससे पानी की समस्या ज्यादा हो रही है ओर अधिकारी लोगो से कुएं को गहरा करना व आडा बोरिंग करने को लेकर चम्बल पेयजल योजना पानी की समस्या को लेकर बात की पर अधिकारी लोग कोई समाधान नहीं कर रहे हैं।