सचिन पायलट समर्थको की सांसद जौनापुरिया को दो टूक, माफी मांगे जौनापुरिया

 

टोंक जागरूक| टोंक विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के बयान के बाद गुर्जर समाज के लोग सांसद से खफा से नजर आ रहे हैं, समाज के लोगों ने यहां तक कह दिया कि अगर सांसद ने माफी नहीं मांगी तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनाव में समाज की नाराजगी झेलकर चुकानी पड़ेगी.... दरअसल सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के पायलट पर दिए बयान का गुर्जर नेताओं ने विरोध किया... गुर्जर समाज के नेताओं ने नेहरू पार्क में जौनापुरिया का विरोध करते हुए पालयट का समर्थन किया...

हम आपको बता दें सांसद जौनापुरिया ने सचिन पायलट के अनशन पर सवाल उठाए हुए गुरुवार को टोंक विधानसभा और नगरपरिषद में भ्रष्टाचार पर सवाल किए... पायलट पर साढे चार साल तक विधानसभा में भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने का आरोप लगाया... वहीं पायलट को  देवनारायण धाम जौधपुरिया में परिवार के साथ हवन करने की सलाह दी थी.... 

सचिन पायलट के खिलाफ इस तरह की भाषा सांसद द्वारा इस्तेमाल किए जाने के विरोध में आज टोंक मुख्यालय के नेहरू पार्क और सवाईमाधोपुर चौराहे परसांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेहरू पार्क में पायलट के समर्थन में जौनापुरिया का विरोध किया और माफी की मांग की... माफी नहीं मांगने पर चुनावों के समय सबक सिखाने और टोंक के गांवों में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी...