शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी ) शाहपुरा के रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के आद्याचार्य महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज के 225 वें निर्वाण महोत्सव के अवसर पर आज रविवार को रामनिवास धाम परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामदयाल जी महाराज एवं शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर शाहपुरा की भारत विकास परिषद के परिषद के पदाधिकारी तथा सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर भारत विकास परिषद द्वारा नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भराया गया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एव हेलमेट का वितरण किया गया।
इस मौके पर स्वामी रामदयालजी महाराज ने कहा कि महाप्रभु रामचरण महाराज के निर्वाण दिवस के मौके पर रक्तदान करना जीवन को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि महाप्रभु ने मानव सेवा के जो संकल्प बताएं उसमें रक्तदान जैसा दान भी शामिल है। उन्होंने महाप्रभु के उपदेशों को आज भी प्रासंगिक बताया। आज रक्तदाता राम नाम जयघोष के साथ रक्तदान कर रहे थे जो उत्साह देखने लायक था।
शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल ने रामस्नेही संप्रदाय की परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि रामस्नेही संप्रदाय द्वारा मानव सेवा के तहत जो चिकित्सकीय कार्य किया है वह संपूर्ण जिले में अव्वल दर्जे का है। महाप्रभु रामचरण जी महाराज की प्रेरणा से आज का रक्तदान शिविर निर्वाण दिवस महोत्सव का अच्छा आयोजन है। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब शाहपुरा जिला बन चुका है। यहां पर जिला चिकित्सालय का कार्य चल रहा है। यहां पर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
आज शिविर का शुभारंभ होने के साथ ही रक्तदान करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर रामस्नेही चिकित्सालय एवं प्रबंध समिति के अशोक अजमेरा, सतीश भदादा, महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज निर्वाण महोत्सव समिति के पदाधिकारी सूर्यप्रकाश बिड़ला, कैलाश चंद्र तोषनीवाल, सतीश काबरा, रामसहाय बिडला, महावीर जागेटिया, नारायण सिंह, राकेश सोमानी, सहित भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड,़ भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, पूर्व अध्यक्ष जयदेव जोशी, संरक्षक यशपाल पाटनी, पार्षद राजेश सोलंकी, भारत विकास परिषद महिला शाखा प्रमुख इंदिरा धूपिया, पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, माहेश्वरी समाज के रामप्रसन्न लाहोटी, मनोज बेली, सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। दिन भर चले इस रक्तदान शिविर में 225 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। समाचार लिखे जाने तक 135 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका है। यह रक्त रामस्नेही चिकित्सालय एवं प्रबंध समिति के तत्वावधान में संग्रहित किया गया।
Social Plugin