बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ देखा जिले भर में मन की बात का सौ वा आयोजन मन की बात के माध्यम से देशवासियों के दिलों में जगह बनाई -मोदी विदेशों में भी मन की बात कार्यक्रम की चर्चा

भीलवाड़ा -देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों की 'मन की बात' के 100वें मेगा संस्करण में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे हजारों लाखों चिट्ठियां हर महीने 'मन की बात' के लिए मिलती है और मैं कोशिश करता हूं कि मैं उन्हें पढ़ पाऊं ,उन्हें समझ पाऊं .जब मैं पढ़ता हूं तो ऐसे अनेक विषय आते है जिन्हें पढ़कर बहुत भावुक हो जाता हूँ . मन की बात के माध्यम से देशवासियों के दिलों में जगह बनाई है इस कार्यक्रम की विदेशों में भी चर्चा है
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को 100 वें एपिसोड के लिए बधाई दी भीलवाड़ा जिले भर के 209 शक्ति केंद्रों के साथ अन्य स्थानों पर मन की बात के भव्य आयोजन को देखा एवं सुना
मन की बात के सौ वे एपिसोड के अंतर्गत उत्तरांचल प्रदेश मंत्री  भावना रावत के मुख्य आतिथ्य जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली की अध्यक्षता में दिव्या पब्लिक स्कूल बजरंगपुरा पूर् में बच्चों के साथ भव्य आयोजन किया गया व भीलवाड़ा शहर में जिले के सांसद सुभाष बहेडिया के मुख्य आतिथ्य विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक के विशिष्ट आतिथ्य  में नगर परिषद सभागार में देश के प्रधानमंत्री मोदी  के मन की बात का  100 वा संस्करण का लाइव प्रसारण देखा व सुना भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के 100वे एपिसोड में 99 एपिसोड की मुख्य बातों को पुन चर्चा करते हुए बताई
मन की बात के सौ वे एपिसोड को पूरे जिले में भाजपा के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने मोदी  को बधाई अभिनंदन आभार व्यक्त करते हुए उत्साह व उमंग के साथ सुना!