प्रदेश में दलितों पर निरंतर हो रहे अत्याचार को रोकने को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

भीलवाड़ा जागरूक - भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट में प्रदेश में दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार को रोकने में नाकाम रही राजस्थान सरकार के खिलाफ एसडीएम विनोद कुमार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा



भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में हाल ही में बाड़मेर के बालोतरा में अपराधी शकूर खान द्वारा दलित विवाहित महिला को दुष्कर्म के बाद थीनर  डालकर जिंदा जला दिया इस पूरे प्रकरण से ऐसा लगता है कि सरकार के तुष्टीकरण की नीतियों के चलते अपराधी को बचाने हेतु पुलिस पर दबाव डाला गया इसके साथ ही प्रदेश में हो रही विभिन्न दलितों के प्रति अत्याचार बेलगाम होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं सरकार मूक बधिर होकर अनुसंधान के नाम पर लीपापोती कर रही है अपराधियों को उचित सजा नहीं दिलाने से अपराधियों के हौसले बुलंद है अभी हाल ही में पाली जिले के बाली तहसील ,धौलपुर ,चुरू जिले के सात्यु गांव मैं दलितों पर हादसे  हुए हैं।अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया के नेतृत्व में महामहिम से विनम्र आग्रह करते हुए दलित समाज को सुरक्षा व सहायता के लिए लगातार असमर्थ व नाकाम रही राजस्थान सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन हेतु केंद्र सरकार को अपनी सिफारिशें भेजे ज्ञापन देने में हीरा लाल बलाई  ,पवन बैरवा , राजेश जीनगर, चंद्र प्रकाश  सिसोदिया, दीपक खटीक, हेमन्त पायक, सुरेश खटीक मोहन लाल निमोला, महुआ मन्डल अध्यक्ष  पप्पू बलाई ,सजय डीडवानिया सदीप चावला आदि उपस्थित थे