राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बड़ा बयान , फसल खराबे की प्रदेश मे की जा रही है विशेष गिरदावरी हमने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश

भीलवाड़ा जागरूक - प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर है इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए हैं कहा कि हाल ही मे बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में खराबा हुआ है हमने प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करने के लिए निर्देशित कर रखा है इसमें गिरदावरी के बाद आपदा राहत वह प्रधानमंत्री बीमा योजना से सहायता देते हैं इसमें किसान को बेहतर घंटे में गिरदावरी की रिपोर्ट देनी पढडती है कहीं जगह किसान तय समय पर रिर्पोट नहीं दे पाते हैं अगर 33 प्रतिशत से ज्यादा खराब होता है तो मुआवजा सरकार देती है मैं अपील करता हूं कि किसान संबंधित गिरदावर व पटवारी से मिलकर फसल खराबे की रिपोर्ट दे। अगर किसान को कोई दिक्कत आ रही है तो उच्च अधिकारियों से मिले ताकि वह खराबा हकीकत मे दिखाए जा सके जिससे किसान को फायदा मिल सके।