कांस्या पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कांस्या पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कांस्या निवासी बेवा मनभर भील  और रतन बलाई निवासी इंद्रपुरा ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।शिकायत में बताया कि रतन रेगर व उसका साथी लक्ष्मण 12 अप्रैल को कांस्या में मनभर भील के घर खाना खाने गए थे।इसी बीच कांस्या पुलिस चौकी से बिना वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने मनभर,उसके बच्चों,रतन और लक्ष्मण के साथ मारपीट की और रतन व लक्ष्मण को कांस्या पुलिस चौकी में ले जा कर बन्द कर दिया।शिकायत में आरोप लगाया कि चौकी में  भी रतन को नंगा कर लकड़ियों,पट्टे और लात-घूंसों से मारपीट की गई।जिससे रतन की आंखों पर चोट आई और एक उंगली में फ्रेक्चर हो गया।पूरे शरीर पर अभी भी चोटों के निशान बने हुए हैं।पीड़ितों का आरोप हैं कि पुलिसकर्मियों द्वारा उन पर समझौता करने का दबाव बना कर परेशान किया जा रहा हैं।वहीं दो दिन से मेडिकल मुआयना करवाने के लिए भी भटक रहे हैं।शिकायत की प्रतियां मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक रेंज अजमेर,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व जिला कलक्टर को भी प्रेषित की गई।वहीं मामले को लेकर कांस्या चौकी प्रभारी एसएचओ कैलाश चन्द्र से बात करने का प्रयास किया गया।लेकिन फोन रिसीव नहीं करने से बात नहीं हो पाई।