बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल आदर्श धाकड़ समाज के 24 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विवाह सम्मेलन कमेटी की बैठक नयागांव स्थित समाज के कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें अब तक 38 जोड़ो का पंजीयन हुआ ।वहीं दूसरी ओर गर्मी को देखते हुऐ कूलिंग सिस्टम और भोजन सामग्री के टेंडर किए गए और कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए।
विवाह सम्मेलन कमेटी का विस्तार करते हुए शंभु लाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़, पन्ना लाल धाकड़, सुरेश चन्द्र धाकड़, प्रभु लाल धाकड़, ओंकार धाकड़, भंवर लाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
Social Plugin