ग्राम पंचायत होड़ा में ग्राम स्तरीय जन सुनवाई आयोजित

भीलवाडा- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पासिंह ने गुरूवार को जिले की ग्राम पंचायत होड़ा, पंचायत समिति माण्डलगढ़ में मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से आयोजित ग्राम स्तरीय जन सुनवाई में भाग लिया।

ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों शिक्षा विभाग 01, राजस्व विभाग 04, पंचायत राज विभाग 13, समाज कल्याण विभाग 01, चिकित्सा विभाग 02, कृषि विभाग 01, चम्बल परियोजना 01, रसद विभाग 02, श्रम विभाग 03 सहित कुल 26 परिवाद प्राप्त हुये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर त्वरित कार्यवाही की जाकर परिवादियों को संतुष्ट करने पर जोर दिया साथ ही उन्होंने प्राप्त परिवादों का शीघ्र निस्तारण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

जन सुनवाई में उपस्थित रामसिंह निवासी ग्राम होड़ा द्वारा नाला बनाने की मांग रखी जिस पर स्वंय मौका निरीक्षण कर विकास अधिकारी एवं सरपंच को शीघ्र समाधान करनें के निर्देश दिये। उन्होने जन सुनवाई के पश्चात ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य संस्कृत विद्यालय में चार दिवारी,  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत गौरी पति छीतर बैरवा के यहंा स्वीकृत आवास का निरीक्षण किया गया।

ग्राम स्तरीय जन सुनवाई में उपखण्ड अधिकारी महेश गागोरिया, विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह हाड़ा, तहसीलदार राजीव बडगुर्जर, रेंजर दशरथ सिंह, सरपंच जितेन्द्र कुमार नायक, ग्राम विकास अधिकारी भारत सिंह देवड़ा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।