जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर किया याद, आमजन को दी शुभकामनाएं

भीलवाड़ा जागरूक- देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की शुक्रवार 14 अप्रेल को 132 वी जन्म जयंती के अवसर पर स्टेशन चैराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम के अतिथि जिला कलक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं केक काटकर आमजन को शुभकामनाएं दी।

जिला कलक्टर ने भारत रत्न बाबा साहेब की 132वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को याद किया ।


उन्होंने बताया कि बाबासाहेब अम्बेडकर एक प्रखर समाज सुधारक, अर्थशास्त्री थे एवं उन्होंने जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए सफलता प्राप्त कि जो कि प्रत्येक आमजन के लिए प्रेरणा स्रोत है ।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सत्यपाल जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे ।