अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी बिजयनगर पहुंचे गोपाल बाड़ी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में शिरकत की

 

बिजयनगर -अजमेर ( अशोक बाबेल ) अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी आज बिजयनगर क्षेत्र के दौरे पर रहे , डेयरी सदर चौधरी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गोपाल बाड़ी बिजयनगर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में शिरकत की।

इस दौरान चौधरी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का फायदा लेने की अपील की।

वही चौधरी ने अजमेर में आयोजित भाजपा के महा घेराव व जनआक्रोश रैली पर तीखे प्रहार करते हुए बताएं कि ये भाजपा की मन आक्रोश रैली है उनका मन दुखी हो रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा की इतनी शानदार योजना के कैम्प जो लगा रहे है भारी मात्रा में लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है ये भाजपा की राहत रैली नहीं होकर आहत रैली हो गई।

भाजपा की रैली व घेराव को फ्लॉप शो बताया  

चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान अनेक लाभार्थियों को कार्ड आदि वितरित कर उनको मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में कहां की ये स्वर्णिम कार्यकाल मुख्यमंत्री का याद रखा जाएगा मुख्यमंत्री ने गांव गरीब किसान मजदूर व भूमि हिनो को ध्यान रखते हुए राहत कैंप लगाएं है ओर इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी।


इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल अजमेर जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ,इकबाल मो.,सहित अन्य कार्यकत्ता व पालिका के कर्मचारी और आमजन मौजूद थे ।