उदयपुर जागरूक- सरकार की पहल पर देवस्थान विभाग की ओर से रविवार को आयोजित देवदर्शन पदयात्रा में विश्वकर्मा समाज जन भी शामिल हुए। जांगिड़ विकास संस्था ने इस नई पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री, देवस्थान विभाग मंत्री और देवस्थान आयुक्त का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्था अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने मंदिरों की निर्माण शैली, शिल्प कला, भव्यता से आमजन को रूबरू कराते हुए देवालयों के दर्शन कराने का उदयपुर में नवाचार किया। जांगिड़ समाज इस पुनीत कार्य के लिए सरकार का अभिनंदन करता है। विभाग ऐसे आयोजन करता रहे, इनसे जनता में सदाचार की भावना भी बलवती होगी, फलतः समाज मे शांति और सहिष्णुता का भाव बढेगा।
इस अवसर पर उदयपुर विश्वकर्मा जांगिड़ विकास संस्था के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल शर्मा, उपाध्यक्ष डा. गणपतलाल शर्मा, सचिव भैरूलाल सुथार, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सुथार, कार्यकारिणी सदस्य और समाज और संस्था के कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।
Social Plugin