बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राणाजी का गुढा धार के बालाजी में पांच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ और नौ दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा की पूर्णाहुति गुरुवार को हुई।पूर्णाहुति के मौके पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु मौजूद रहे।साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।कई गांवों से आए हरिबोल प्रभातफेरी के भक्तों द्वारा सुबह गांव में रामकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली गई।साथ ही धार के बालाजी के सन्त राजेंद्रदास महाराज का मेवाड़ मण्डल के चारों सम्प्रदाय द्वारा महंताई अभिषेक किया गया।श्रीराम कथा का शुभारंभ 29 मार्च को कलशयात्रा के साथ किया गया था।वहीं 2 अप्रैल रविवार से यज्ञाचार्य पण्डित छीतरलाल शर्मा के सान्निध्य में श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत हुई थी।श्रीराम कथा का वाचन कथाव्यास नंदकिशोर महाराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आयोजन महंत जगराम दास महाराज व महंत राजेंद्रदास महाराज महात्यागी के सान्निध्य में सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया।
Social Plugin