मुख पक्षियों को दाना पानी देने का अभियान माहेश्वरी महिला मंडल ने तेज किया

भीलवाड़ा जागरूक -पुराना शहर माहेश्वरी मंडल के द्वारा वैशाख के इस पावन महीने व गर्मी से व्याकुल पक्षियों को कुछ शीतलता प्रदान करने के लिए अध्यक्ष सुमित्रा भदादा और सचिव पूनम पोरवाल के सानिध्य में महीने भर तक चलने वाले अभियान में सभी बहनों ने अपने अपने घरों में परिंडे बांधे 


मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पशु पक्षी बोल नहीं सकते हैं लेकिन हमारी तरह उन्हें भी भूख और प्यास लगती है भीषण गर्मी में यह हमारा दायित्व है कि हम उनके लिए दाने पानी की समुचित व्यवस्था करें  पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल शुरू से ही  सेवा कार्य करने पर जोर देती रही है अपने घर के बच्चों को भी अच्छे संस्कार मिल सके इसके लिए बच्चों को सेवा के ऐसे संस्कारों से जोड़ा जाना चाहिए एवं परिवार के बच्चों को भी ऐसे अभियानों से जोड़ना चाहिए पक्षियों के लिए पानी हेतु मिट्टी के सकोरे और दाने के पैकेट बांटे गए मंडल के सभी सदस्यों ने गायों को चारा डाल कर दान पुण्य किया जिसके तहत पुराना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गायों को चारा, पक्षियों को मिट्टी के सकोरों में दाना पानी डाला गया  इस कार्यक्रम में मंडल कि प्रमीला भदादा ,मंजु भदादा, उषा समदानी प्रिया भंडारी,रेखा समदानी ,चंचल बाहेती,  छाया समदानी, मंजु डाड उमा काबरा ,स्नेहलता पटवारी ,अनु बहेडिया ,कृष्णा तोषनीवाल, सरोज समदानी ,सुनीता तोतला सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।