सेन जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सेन समाज नवयुवक मंडल की बैठक जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई।बैठक में सेन जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।महेंद्र सेन ने बताया कि सेन जयंती पर श्रीचारभुजा मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मुख्यमार्गों से होते छाईबाई के बालाजी पहुंचेगी।जहां समाज की प्रतिभाओं का सम्मान और सामूहिक भोज समेत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।अध्यक्ष पंकज सेन,उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सेन,सचिव पिंटू सेन व कोषाध्यक्ष नरेश सेन को बनाया गया।