शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी ) शाहपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट में स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल की अभिशंसा पर गल्र्स काॅलेज की घोषणा की। शाहपुरा में गल्र्स कॉलेज की भूमि को लेकर अभी से विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय प्रशासन वर्तमान स्नात्तकोतर कॉलेज के पिछवाड़े स्थित रिक्त पड़ी भूमि पर ही गर्ल्स कॉलेज का नया भवन बनाना चाहता है। परंतु कॉलेज प्रशासन इस पर सहमत नहीं है। इसी मामले को लेकर आज महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य तथा ब्लाॅक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर की अगुवाई में एसडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।
स्थानीय श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय सनातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उपखंड अधिकारी को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर तथा छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, रामसिंह मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
विजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बजट घोषणा में कन्या महाविद्यालय बनाने आई घोषणा होने पर महाविद्यालय भूमि पर ही कन्या महाविद्यालय की भूमि को चिन्हित करने पर छात्र शक्ति में रोष है। छात्र छात्राओं का कहना है कि शाहपुरा के जिला बनने के बाद महाविद्यालय में और भी संकाय बढ़ेंगे। जिससे महाविद्यालय की भूमि न्यून रह जाएगी। सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने चेतवानी दी है की अगर भूमि का प्रस्ताव निरस्त नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान जयंत जीनगर, मोना आचार्य, रामसिंह मीणा, विजेंद्रसिंह राणावत, आदित्यवर्धन सिंह राणावत, आलेश सुवालका, रवि बैरवा, वैभव मिश्रा, संतकुमार मीणा, रमन बैरवा, सहदेव घुसर, बबलू मीणा, राघव प्रताप, साहिल घुसर, अंशुल पटवा, अंजली आचार्य, तुषार, भागचंद गाडरी, पराक्रम सिंह राणावत, कुलदीप सिंह राणावत, मौजूद रहे।
Social Plugin