9 अप्रेल को होगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन शिविर का आयोजन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटी बिजौलियां में 9 अप्रेल को समस्त मित्र मंडल के सौजन्य से गोमाबाई नेत्रालय नीमच के तत्वावधान में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन कुकडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शिविर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जाँच की जाएगी।नेत्र परीक्षण व जरूरतमंदों के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में दवाइयाँ निःशुल्क दी जाएगी।