भगवान धरणीधर की मूर्ति की 8 मई को होगी प्राण प्रतिष्ठा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया न्योता, किया पोस्टर का विमोचन, धाकड़ समाज के लोगों में काफी उत्साह- संजय धाकड

भीलवाडा जागरूक- धाकड़ समाज के राष्ट्रीय मंदिर,मांडकला, टोंक मे धरणीधर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 8 मई 2023 को प्रस्तावित है। इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धाकड़ समाज के गाैरव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धाकड़ महासभा के प्रतिनिधी मण्डल के आमंत्रण पत्र सौपा जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया ।


जहा अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा (युवा संघ) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़ ने बताया कि टोंक जिले के मांडकला गांव में धरणीधर भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है । जहा 11 करोड़ की राशि से भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ जो सम्पूर्ण देश के धाकड़ समाज एवम् विशेष रूप से 108 नागरचाल क्षैत्र के समाज बंधुओं का सहयोग से बना । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मध्यप्रदेश,राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवम् महाराष्ट्र से धाकड़ समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे,मन्दिर की पूर्णाहुति एवम् मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सामारोह के दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा ।
मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 14 अप्रैल 2023 समाज के वरिष्ठ जन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे ओर धाकड़ समाज के अराध्य देव धरणीधर भगवान,मांडुक्ला,टोंक में आगामी 8 मई 2023 को होने वाले धाकड़ समाज के राष्ट्रीय मन्दिर राजस्थान प्रदेश के टोंक जिले के मांडकला स्थित धरणीधर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता दिया। 


जहा धाकड़ समाज के रत्न मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आमंत्रित करते हुए धाकड़ समाज के प्रतिनिधियो ने धाकड़ रोडमल नागर (राजगढ़ सांसद) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा के नेतृत्व में पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के कर कमलों से करवाया।
इस दौरान साधना सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा,धाकड़ मोना सुस्तानी राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला ईकाई) धाकड़ महासभा,हीरा लाल नागर (पूर्व विधायक सांगोद)राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,रामकुमार मेहता पूर्व U.I.T. चेयरमैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री क्षत्रिय महासभा,दयाराम धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री धाकड़ महासभा,युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान,संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष राज.अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा(युवा संघ),राधेश्याम धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल,इंद्र सिंह जी मंडलोई,महावीर नागर कोटा,एडवोकेट परमानंद धाकड़,गणेश धाकड़ खाचरोद एवम् हरि शंकर धाकड़ बिजोलिया आदि मौजूद रहे