संभागीय आयुक्त मेहरा ने लसाड़िया कैंप में लाभार्थियों को सौंपे निस्तारण पत्र, 817 का पंजीयन किया

शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी )प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप के तहत पंचायत समिति शाहपुरा की ग्राम पंचायत लसाडिया में दूसरे दिन मंगलवार को भी शिविर का आयोजन हुआ। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, सीईओ शिल्पा सिंह, उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा, विकास अधिकारी गौरव बुडानिया, तहसीलदार राम किशोर जांगिड़ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मोजूद रहें ।


संभागीय आयुक्त ने इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 5 बंटवारे, 20 नामांतरण, 8 खाते शुद्धिकरण, 02 प्रस्ताव राजकीय कार्यालय हेतु भूमि आवंटन, 78 नकल प्रतिलिपि, 08 जन्म मृत्यु पंजीकरण, 03 सीमा ज्ञान प्रकरणों के निस्तारण पत्रों को लाभार्थियों को हाथों हाथ वितरित किए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों से कहा कि वो अपने आस पास के लोगों को भी शिविर में लाकर उनको भी लाभान्वित करावें। 
महिला बाल विकास विभाग द्वारा दुर्गा पत्नी हेमराज बैरवा की गोद भराई एवम् बालिका राधिका बैरवा का प्रथम जन्मदिन शिविर के दौरान ही मनाया गया। कृषि विभाग के द्वारा तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड, कृषि संयंत्र सब्सिडी योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया गया। महंगाई राहत कैंप के तहत राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में बढ़ाये हुए लाभ को सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने के लिए दो दिनों में कुल 817 (ग्रामीण क्षेत्र) में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 


एसडीओ गेलड़ा ने बताया कि इस कैंप में जिन लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे लाभार्थी स्थाई महंगाई राहत  शिविर, जो शाहपुरा में तीन जगह ग्राम पंचायत रहङ, पंचायत समिति शाहपुरा, नगर पालिका शाहपुरा, लगाए जा रहे हैं में कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसी नजदीकी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हेतु लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया गया। कैंप मे आज  कुल 47 परिवाद दर्ज किए गए। जिस पर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द कार्यवाही कर आमजन को राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा  ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक में आगामी शिविर 28, 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत बच्छखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।