जैन सोश्यल ग्रुप ओर महावीर इंटरनेशनल यूथ के तत्वावधान में प्राज्ञ भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 81 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया


बिजयनगर (अजमेर ) मसूदा विधानसभा के बिजयनगर शहर मे जैन सोश्यल ग्रुप ओर महावीर इंटरनेशनल यूथ बिजयनगर के तत्वावधान में महावीर स्वामी कल्याणक महोत्सव के तहत प्राज्ञ भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 81 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ग्रुप के
विकास चौरड़िया पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला सहित ग्रुप के अन्यजनो ने भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया , अनिल कुमार सिसोदिया ने 61 वीं बार व यश बाबेल ने 15 वीं बार रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने का संदेश दिया ,  शिविर में महावीर भवन में विराजित जैन   सहित अन्य संतों ने मांगलिक फरमाया , वही पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला पार्षद मोहित गोखरू सहित अन्यजनो ने मौका मुआयना कर  रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया , रक्तदान शिविर में सुजित सांखला  यश बाबेल  व अन्य ने इस शिविर सहित अनेक बार रक्तदान किया अनेक मातृ शक्तियो सहित कुल  81   रक्तदाताओं ने रक्तदान किया शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व जनाना चिकित्सालय अजमेर  की टीम ने सेवाएं दी जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष राजेश बाफना शिविर संयोजक संजय बडोला  आदि ने सभी का आभार जताया । शिविर में  दिलीप मेहता दिनेश कोठारी अशोक बाबेल  राजेश खाब्या भागचन्द बाबेल जितेन्द्र पीपाड़ा  महावीर कोठारी  राजेश बाफना अरविन्द रांका प्रकाश चंद पीपाड़ा ज्ञानचंद खाब्या संजय बडोला  संजय जैन सहित अन्यजनो ने सेवाएं दी ।