सफलता की कहानी–महंगाई राहत शिविर, 65 वर्षीय श्रीराम पहुंचे शिविर में, 9 योजनाओं का लाभ पाकर श्रीराम ने किया खुशी का इजहार

भीलवाड़ा जागरूक- राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत सहाड़ा के ग्राम पंचायत सुरावास में आयोजित राहत शिविर की जानकारी मिलने पर श्रीराम पुरबिया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर में पहुंचे।


शिविर में जनआधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज से काउंटर पर श्रीराम ने अपना पंजीयन करवाया तथा थोड़ी देर में ही श्रीराम को 9 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। श्रीराम को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के गारंटी कार्ड दिये गये। 

श्रीराम ने बताया कि उसके तीन बच्चे है, खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, ऐसे में सरकार की नौ योजनाओं का लाभ मिलने से परिवार को बड़ा सहारा मिलेगा। श्रीराम ने नौ योजनाओं के लाभ के कार्ड प्राप्त कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और खुशी खुशी अपने घर लौटे।