बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटी बिजौलियां में समस्त मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन शिविर मे 645 लोगो की जाँच की गई। इनमें से 195 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।शिविर का शुभारंभ महंत सीताराम दास त्यागी महाराज सहित गणमान्य अतिथियों ने फीता काट कर व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।ऑपरेशन गोमा बाई अस्पताल नीमच में 10,12 व 13 अप्रैल को प्रतिदिन 50 की संख्या में किया जाएगा।ऑपरेशन समेत लाने ले जाने की सुविधा मित्र मंडल द्वारा निःशुल्क रहेगी।शिविर समापन पर मित्र मंडल द्वारा झांतला निवासी रूपचन्द जैन का स्वागत किया गया।जैन पिछले 20 वर्षों में कई शिविर लगवा कर 7000 से अधिक ऑपरेशन करवा चुके है।शिविर आयोजन में सुरेंद्र जैन, रामेश्वर लाल,राम गोपाल शर्मा, महावीर जैन, उँकार शर्मा, मोहन नाथ, नरेश धाकड, मनोज सेन,सुनील जैन,कन्हैया नाथ,चंद्र प्रकाश सेन,प्रेमचन्द बावतियाँ,जुगल किशोर शर्मा,राजदीप सेन, अंशुल ठग, सौरभ सेन, विकास हरसोरा, रतन लुहार, महेंद्र सिंह,पंकज सागीतला, प्रकाश नाथ, ओम शर्मा,कजोड मेघवाल, लक्ष्मन मीना,रामफूल सुतलिया, प्रमोद, अभिषेक जैन, नरेंद्र सेन, सिंटू जैन ,गंगा राम प्रजापत समेत मित्र मंडल का सहयोग रहा।
Social Plugin