बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बा निवासी उदय शंकर कोली ने जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को शिकायत कर बिजौलियां थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रामेश्वर सोनी पर एक परिवाद में 5 हजार रुपए लेने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत में बताया कि उदयशंकर द्वारा एक जमीन विवाद के मामले में 7 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही कि गुहार लगाई गई थी।जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा बिजौलियां थाने के तत्कालीन एसएचओ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।एसएचओ द्वारा कार्यवाही हेड कांस्टेबल रामेश्वर रामेश्वर सोनी को सौंपी गई।उदय शंकर ने शिकायत में आरोप लगाया कि रामेश्वर सोनी द्वारा ₹5000 लेने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामले को दबा दिया गया। सोनी द्वारा उदयशंकर के बयान तो ले लिए गए लेकिन कई बार कहने के बावजूद भी उदयशंकर के पिता बालूलाल के बयान नहीं लिए । बालूलाल का विगत 31 जनवरी को निधन हो गया।उदय शंकर ने पुलिस अधीक्षक से न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की हैं।
Social Plugin