बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र की वैधता एक वर्ष से बढ़ा कर तीन वर्ष करने,सरकारी नौकरी में आयुसीमा 5 वर्ष बढ़ाने व प्रमाणपत्र बनाने में आ रही जटिलताओं को दूर करने के लिए अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज कर आभार प्रकट किया।शर्मा ने बताया कि आर्थिक कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) परिवारों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना निःशुल्क किए जाने से प्रत्येक परिवार को 25 लाख तक की चिकित्सा सुविधा व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख तक का बीमा निःशुल्क किया गया हैं।जिससे इस श्रेणी के परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
Social Plugin