बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अक्षय तृतीया पर सकल चौरासी खटीक समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन छोटा खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में 47 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।बिजौलियां क्षेत्र समेत प्रदेश के विभिन्न अंचलों व मध्यप्रदेश से वर-वधुओं के जोड़े और बड़ी संख्या में समाजजन व समाज के जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।शनिवार सुबह कस्बे में वर-वधुओं की बिन्दौली निकाली गई,जो मुख्य मार्गों से होते हुए सम्मेलन स्थल पहुंची।दिन में तोरण और वरमाला की रस्म के बाद गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न करवाए गए।साथ ही समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
भाजपा व कांग्रेस के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन में शिरकत कर वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।सम्मेलन समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहना कर स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,पूर्व विधायक विवेक धाकड़,पूर्व विधायक राजसमंद बंशीलाल खटीक,प्रधान आशा भील,उपप्रधान कैलाश धाकड़,पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा,सरपंच पूजा चंद्रवाल,उप सरपंच प्रेमदेवी मेवाड़ा,भवानीशंकर शर्मा,शक्तिनारायण शर्मा,रमेश गुरुजी,सत्यनारायण मेवाड़ा,प्रहलाद सोनी,शिव चंद्रवाल,संजय धाकड़, ,मनोज गोधा,हीरा सिंह,विक्रम सोनी,जगदीश सांखला,संजय चौहान,शांतिलाल जोशी,पूर्व मंडी चैयरमैन रतनलाल खटीक,अनिल टाक, संजय चौहान,सम्मेलन समिति अध्यक्ष शिवराज सोयल,गोकुल बागड़ी, सुवालाल, जगन्नाथ,बख्तावर,मदनलाल, सोराम,भँवर बागड़ी,अनिल बागड़ी,धर्मराज,दिनेश,ईश्वरलाल, दिनेश,श्रवण,महेंद्र व मदनलाल समेत समाज के कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Social Plugin