शाहपुरा -(मूलचंद पेसवानी)शाहपुरा में चामुंडा माता मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा पंच दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है आयोजक रघुनंदन शर्मा ने बताया कि माता जी की संगमरमर की मूर्ति किशनगढ़ से बनाकर मंगवाई गई जो कृषि मंडी के पीछे श्री चामुंडा माता मंदिर में 3 मई बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी पंडित नरेंद्र आचार्य अहमदाबाद के सानिध्य में 29 अप्रैल से 2 मई तक चंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा 2 मई मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी व प्रातः 11:00 बजे शतचंडी यज्ञ होगा एवं रात्रि 7:00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन भी होगा शर्मा ने बताया 3 मई बुधवार को प्रातः 5:00 बजे मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी बाद में महा आरती छप्पन भोग कन्या पूजन के कार्यक्रम के बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा पांच दिवसीय महोत्सव के तहत 29 अप्रैल शनिवार को प्रातः 8बजे मंदिर में गणपति स्थापना के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा चावंड सिंह माधव प्रसाद आशीष लक्षकार राजेश मणियार गोपाल आदि सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं
Social Plugin