बिजयनगर -अजमेर (अशोक बाबेल) लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ क्लब अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया की शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के संयोजन से बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय के पीछे लॉयन धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर व सर मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर क्लब अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार सोनी ने की।
शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की विशेषज्ञों की टीम ने डॉ पूर्णिमा पारीक के नेतृत्व में 286 रोगियों की नेत्र जांच की व मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण नेत्र ऑपरेशन के लिए 16 रोगियों को चयनित कर शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में बस के द्वारा भेजा गया रोगियों के रहने खाने-पीने ऑपरेशन आदि व्यवस्थाये क्लब द्वारा निशुल्क की गई
इस शिविर में क्लब अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार सोनी, सचिव विमल कोठारी ,कोषाध्यक्ष विजय छिपा प्रभारी निर्मल जैन,
डॉक्टर एस एस अग्रवाल , राजेंद्र धनोपिया ,राजकुमार बिंदल , शांतिलाल लोढ़ा ,सुधीर शर्मा, जीएल यादव सुरेंद्र आसवानी इंदर साधनानी कमलेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व क्लब सदस्यों ने सेवा दी
Social Plugin