बिजयनगर (अजमेर) भगवान महावीर के 2622 वें जन्म कल्याणक पर्व पर श्री सभंवनाथ जैन मन्दिर महावीर बाजार से व चन्दप्रभू मन्दिर सथाना बाजार से दोनो जगह से एक साथ भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गयी
शोभायात्रा के दौरान रथ पर भगवान महावीर स्वामी को विराजित कर शहरभर शोभायात्रा निकाली गई , महावीर बाजार जैन मन्दिर से शुरू हुआ जुलुस बापू बाजार बालाजी मंदिर कृषि मंडी रोड पीपली चौराहे से होकर वापस जैन मन्दिर पर आकर समाप्त हुआ
जिसमे हजारो की संख्या में जैन भाई बहनो ने भाग लिया शोभायात्रा के दोरान शहर भर में जगह जगह भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की गयी , वही युवाओ व युवतियो ओर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया सभी डाडिया पर नाचते गाते चल रहे थे ओर सभी लोग महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे लोगो को एक ही सन्देश दे रहे थे जीओ ओर जीने दो ,
साथ ही सभी जैन भाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे , वही सुबह प्रभात फेरी में भी सैकण्डो लोगो ने हिस्सा लिया , साथ ही महावीर भवन में जैन महाराज ने प्रवचनों में अनेक श्रावक श्राविका ने लिया भाग
जैन बन्धुओ द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस को त्याग तपस्या के साथ बडे ही धूमधाम से मनाया।
Social Plugin