भीलवाड़ा जागरूक- श्री पार्शवनाथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 4 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल को आगाज होगा। जहां कॉलोनी के श्री शारदा ग्राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसको लेकर आज पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि लोग स्वस्थ रहे इसी के चलते कॉलोनी में चार दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा । जिसमें 4 पुरुष वर्ग ,दो महिला वर्ग, दो वरिष्ठ नागरिक वर्ग तथा दो बच्चा वर्ग सहित 10 टीमों के 165 खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में प्रत्येक खिलाड़ी की विशेष ड्रेस होगी और उनको प्रशस्ति पत्र शिल्ड व उपहार के रूप में इनाम दिया जाएगा। यह क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिदिन शाम को 5:00 बजे से रात्रि में 11:00 बजे तक आयोजित होगी जिसमें 10- 10 ओवर का मैच होगा।
इस दौरान सोसायटी के संयोजक प्रदीप साखला, जसराज चौरडियां, अमित सेठ, नरेंद्र चौधरी, सुनील बाबेल, अतुल झंवर, सुरेश जाजू व विजय सांखला मौजूद रहे।
Social Plugin