कुशासन जंगलराज भ्रष्टाचारी किसान विरोधी कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त है 2023 व 2024 में स्पष्ट बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी-- विजया रहाटकर!

भीलवाड़ा जागरूक -भाजपा जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय मंत्री प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर के मुख्य आतिथ्य प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष  हेमराज  मीणा के अति विशिष्ट आतिथ्य, जिला संगठन प्रभारी रतन लाल  गाडरी के विशिष्ट आतिथ्य, जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ,की अध्यक्षता में नगर परिषद पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों तथा पार्टी समर्थित सरपंच व जिला सहकारिता के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।


 बैठक में जिला प्रमुख बरजी देवी भील भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी जहाजपुर विधायक गोपीचंद  मीणा पूर्व विधायक डॉ बी आर चौधरी नगर परिषद सभापति राकेश  पाठक उपसभापति राम नाथ  योगी आसींद नगरपालिका अध्यक्ष देवी लाल  साहू हमीरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रेखा  परिहार प्रधान ऐश्वर्या  रावत सरपंच संघ जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर  जोशी सांसद प्रतिनिधि राजकुमार  आंचलिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू  पालीवाल नवनियुक्त शाहपुरा के सहकारिता अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खामोर मंचासीन थे
पहली बार भाजपा चुनावी मोड में आते हुए 2023 में प्रदेश के सेमीफाइनल ,2024 में केंद्र के चुनाव फाइनल के रूप में प्रभावी रूप से ले रही है इन दोनों चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत से  सरकार बनाएगी यह बात प्रदेश प्रभारी  रहाटकर ने भाजपा की संगठनात्मक महत्वपूर्ण बैठको में कही

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पार्षदों की बैठक का संचालन पूर्व उपसभापति व पार्षद मुकेश शर्मा (देबू )ने किया व स्वागत नगर निकाय जिला संयोजक राम सिंह  शक्तावत जिला सहसंयोजक पार्षद इंदु  टाक ने किया!
 सरपंच व सहकारिता की बैठक का  संचालन सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री वेद प्रकाश  खटीक ने किया! तथा  विजया रहाटकर को पुष्पगुच्छ पार्टी के दुपटे से स्वागत सहकारिता जिला सहसंयोजक रेखा अजमेरा ने किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उद्बोधन में श्रीमती विजया  ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा पार्षद जनता से जुड़ा हुआ सीधा जनप्रतिनिधि है! उनको अपने वार्ड में जनसुनवाई का एक समय निर्धारित कर वार्ड की समस्या सुनते हुए त्वरीत समाधान करना है! सफाई रोड लाइट पेयजल के लिए संबंधित अधिकारी से सामंजस्य संपर्क कर समस्याओं का निदान करना चाहिए! संगठन की सभी बैठकों में अपने वार्ड में बुथ समितियां पन्ना प्रमुख नियुक्त में स्वयं उपस्थित होकर भागीदारी निभाते हुए संगठन की प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहना चाहिए!


संगठन ने आपको जनप्रतिनिधि बनने का अवसर दिया है! जनता का भला व सेवा कार्य करते हुए जनता का मन जितना अपना उद्देश्य होना चाहिए!तथा प्रत्येक वार्ड में माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनते हुए लाभार्थी संपर्क  व सम्मान करते हुए भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ वार्ड के अंतिम मतदाता को मिले ऐसा सराहनीय कार्य हमको करना है!* 
श्रीमती विजया ने सरपंच व सहकारिता से जुड़े  जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार सरपंचों के साथ अन्याय कर रही है! बजट उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे आम ग्रामीण परेशान हो रहा है!
 तथा सहकारिता के क्षेत्र में चुनाव व संचालन में इस सरकार ने तो हद ही कर दी इतनी धांधली की है जिसकी जितनी भी बुराई करें कम लगती है! इस सरकार ने अन्याय व अत्याचार में रिकॉर्ड बनाया है! मीणा ने  कहा आप थोड़ा धैर्य और धारण करें इस कुशासन की सरकार का जुल्मों का घड़ा भर गया है! इसका अंत निश्चित है! आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी और हम भारी मतों से विजय होंगे!
जिलाध्यक्ष तेली ने  विजया  का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए पार्टी का पहचान प्रतीक कमल -पटि्का भेट की!
बैठक में शहर के पार्षद व पार्षद प्रत्याशी तथा जिले के सरपंच व सहकारिता के क्षेत्र  के सैकड़ों कार्यकर्ता  व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक का अंत में राष्ट्रगान के साथ  समापन हुआ!