बिजौलियां ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2015 से 2020 तक के कार्यकाल में बने पट्टों को निरस्त करने मांग

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बा निवासी रानी योगी ने सरपंच पूजा चंद्रवाल को लिखित शिकायत सौंप कर बिजौलियां ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2015 से 2020 तक के कार्यकाल में बने पट्टों, पत्रावलियों, अनापत्ति, अनुमोदन व नवीनीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाने व सभी पट्टों को निरस्त किए जाने की मांग की गई।शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में कोरम रजिस्टर में की गई कथित हेराफेरी के मामले में तत्कालीन सरपंच व सचिव के खिलाफ न्यायालय में कार्यवाही जारी हैं। इसका निर्णय नहीं होने तक कोई भी नवीनीकरण व अनुमोदन नहीं किए जाए। 


वर्तमान ग्राम पंचायत द्वारा विगत 11 अप्रैल को समाचार पत्रों में अनुमोदन को लेक्ट एक विज्ञप्ति जारी कर आपत्ति मांगी गई।रानी योगी ने उक्त सूची में कई बाहरी व्यक्ति शामिल होने को कारण बताते हुए अनुमोदन नहीं किए जाने व सभी बाहरी लोगों के भूखण्डों के पट्टों को निरस्त करने की मांग की गई।शिकायत में पूर्व ग्राम पंचायत के दो वार्ड पंचों और इनके परिवारजनों के नाम पर नियम विरुद्ध आवंटित किए गए भूखण्डों की जांच किए जाने व सही पाए जाने पर खारिज किए जाने की मांग भी की गई।शिकायत के साथ बिंदुवार तथ्यात्मक जानकारी भी दी गई।