भीलवाड़ा जागरूक- अजमेर में संभाग स्तर का मेगा जॉब फेयर 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर, स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि अजमेर संभाग का मेगा जॉब फेयर आगामी 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा। साथ ही उन्होंने भीलवाड़ा जिले के युवा आशार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाकर मेगा जॉब फेयर का लाभ लेने का आव्हान किया।
सहायक निदेशक, रोजगार कार्यालय मुकेश गुर्जर ने बताया कि संभाग स्तर के मेगा जॉब फेयर की श्रृंखला में यह पांचवा मेगा जॉब फेयर है। इससे पहले 4 मेगा जॉब फेयर जयपुर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में आयोजित किये जा चुके है। इन मेगा जॉब फेयर में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस मेगा जॉब फेयर में एम्प्लॉयर के रूप में 21 से अधिक सेक्टर्स की 60 कम्पनियांं रजिस्टे्रशन कर चुकी है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 14 हजार 591 वेकेन्सी के लिये आशार्थियों का चयन किया जायेगा। मेगा जॉब मेले मेें शामिल होने वाली प्रमुख कम्पनियों में बारबीक्यू , नेशन हॉसपिटेलिटी, ई कॉम एक्सप्रेस, पेटीएम, हॉवेल्स ईण्डिया, एल. एण्ड टी. फाईनेन्स सर्विस, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, एससीएम. गारमेन्ट, जेबीएम ग्रुप आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है तथा मेला स्थल पर भी ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Social Plugin