प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर द्वारा वर्षीतप की आराधना कर रहे 18 तपस्वी रत्नों का स्वागत सम्मान कर किया अभिनन्दन

बिजयनगर (अशोक बाबेल )- श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर द्वारा वर्षीतप की आराधना करने वाले तपस्वी साधको का स्वागत सम्मान कर अभिनन्दन किया गया। 
सभी तपस्वीयो का अनुमोदना अनुमोदना अनुमादेना बारम्बार , केसरिया केसरिया आज हमारो मन केसरिया के भक्तिमय गीतो के साथ शाला माला अभिनन्दन पत्र स्मृति चिन्ह देकर प्राज्ञ युवा मंडल द्वारा स्वागत सम्मान कर अभिनन्दन किया गया। 
प्राज्ञ युवा मंडल बिजयनगर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघवी ने बताया कि बिजयनगर में इस वर्ष वर्षीतप की आराधना कर रहे 18 तपस्वी  उर्मिलादेवी दुनीवाल,शान्ता देवी चोरड़िया, शान्तिलाल बोहरा,अंकित तातेड, सुशीला पोखरना, अंजना पोखरना, सुशीला रांका, अनिता मुणोत, इन्दु लोढा, निधी लोढा, अनिता लोढा, भंवरी बाई तातेड, सुरेन्द्र पोखरना,  विनोद दुग्गड, सुदर्शना दुग्गड,  शिखा भटेवडा, चंदा देवी पाडलेचा, विमला पोखरना साधक साधिकाओं का अभिनन्दन किया गया। 


इस दौरान युवा मंडल सचिव अंकुश नाहर, कोषाध्यक्ष अमित शिशोदिया, कल्पेश चौरडिया, मयंक बोहरा, अंकित तातेड,
प्रेमचंद पीपाड़ा, शांतिलाल , अमित लोढ़ा, अमित अब्बाणी,  चिमन बोहरा, अमित बडोला, सुरेन्द्र नाबेड़ा, पुनीत कावडिया, नवीन चोपडा, अभिषेक नाहर, नरेन्द्र सिंघवी, नितिन कुमठ, अंकित टोडरवाल, अभिषेक मेहता, शुभम बम्ब, सौरभ , अतुल जैन,  प्रिंस डांगी, हेमन्त नौलखा, सहित युवा साथी उपस्थित रहे।