भीलवाड़ा जागरूक -भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा भीलवाड़ा ने संविधान निर्माता एवं दलितों के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जन्म जयंती पर उनसे प्रेरणा लेकर याद किया गया रेलवे स्टेशन स्थित आदम कद प्रतिमा पर पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए गए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही,14 अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष एवं सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणास्पद है इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया , विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, ,कैलाश जीनगर, प्रशांत मेवाड़ा, कैलाश सोनी,कल्पेश चौधरी ,उमाशंकर पारीक, आजाद शर्मा ,राजेश सेन, घनश्याम सिघीवाल, नंदकिशोर बेरवा, हीरालाल बोहरा, शिव प्रकाश चंन्नाल ,घनश्याम बेरवा, रतन कुछबदा, लक्ष्मीनारायण डीडवानिया, दीपक खटीक, नगजीराम रेगर, राजेश जीनगर पवन बेरवा, चंद्रप्रकाश सिसोदिया, दिनेश सुथार, सत्यनारायण गूगड आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin