भीलवाडा शहर मे पहली बार ..... अनुपम अनूठा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम काठिया बाबा आश्रम में आज हिंदू सनातन संस्कृति की पहचान भगवा ध्वज -काठियाबाबा 1100 भगवा झंडे से सजाया गया काठिया बाबा आश्रम 23 अप्रैल को होने वाला भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में 11 फीट ऊंचा 108 दीपक वाला विशालकाय महा दीपक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा ,2100 दीपक प्रज्वलित कर जगमगा उठेगा आश्रम हरनी महादेव रोड पर काईन हाउस चौरा�

भीलवाड़ा जागरूक - आगामी 25 अप्रैल को श्रीराम दरबार श्री कृष्ण राधा रानी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा  हुए एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। प्रभु का पाटोत्सव पर्व धूमधाम से मनाये जाने  हेतु  श्रो बनवारीशरण जी काठियाबाबा के सानिध्य में रविवार दिनांक 23 अप्रैल  रविवार को सांय 5 बजे से भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन काठिया बाबा आश्रम हनुमान टेकरी छोटी हरनी भीलवाड़ा में किया जाएगा ।


इस दीपोत्सव पर्व कार्यक्रम की तैयारीयो जोर शोर से महंत बनवारी शरण जी काठियाबाबा के सानिध्य में कैलाश सोनी की अध्यक्षता में लगातार चल रही है ।
आज काठियाबाबा के सानिध्य में सैकड़ों भगवा झंडे आश्रम एवं आश्रम के आसपास लगाए गए ।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए  रंगोली दीपोत्सव प्रतियोगिता का भव्य  आयोजन 23 अप्रैल को सांय 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा  इस आकर्षक प्रतियोगिता में सभी महिला संगठन सभी समाज सभी संस्था निशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं प्रथम पुरस्कार नकद ₹5001 द्वितीय पुरस्कार नकद ₹2000 तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए सभी प्रतिभागी ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क मोबाइल नंबर -9214981918 ,9413149369 पर करा सकते है।



साथ ही इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य अनूठा अनुपम बनाने के लिए 11 फीट ऊंचा 108 दीपक वाला विशालकाय महा दीपक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा साथ ही 5 फीट का दीपक अपनी और आकर्षित करेंगे, 101 किलो गुलाब  के फूल पत्तियों ,गेंदा फूल सफेद फूल से आश्रम को सजाया जाएगा और 2100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।


 इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर , पार्षद शिव जाट कुलदीप शर्मा  लक्ष्मण सिंह राठौड़ जग मोहन चौधरी मुकेश सेन दुर्गेश गोड अनूप शर्मा प्रदीप चौधरी गणपति बाल मंडल के अध्यक्ष बादल सिंह राठौड़ अमन शर्मा कमलेश भारती किशोर लखवानी जय नारायण जोशी हरीश हिंदुस्तानी रितेश अग्रवाल हिम्मत सिंह कानावत एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत छोटू लाल माली जगदीश सेन बसंत काबरा गोपाल जाट अजय सोनी राजू प्रजापत सहित आश्रम से जुड़े भक्तगण मौजूद थे।