श्री 108 रामचरितमानस पाठ की पुर्णाहुति, निकाली शोभायात्रा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के चारणमाता मंदिर पर 7 अप्रैल से चल रहे  श्री 108 रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति शनिवार को हुई।पाठ के साथ ही प्रतिदिन 9 दिन तक प्रत्येक दोहा-चौपाई पर हवन में आहुतियां प्रदान की गई।पुर्णाहुति के लिए सभी पाठकों ने मूल रामायण से हवन में आहुतियां दी।कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को स्वामी रामतारा दास द्वारा श्रीराम दरबार का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर स्वामी रामतारादास ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में धन का महत्व तो होता ही हैं लेकिन उससे बढ़ कर तन से की गई सेवा व समयदान का महत्व अधिक होता हैं।


पुर्णाहुति के पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई।इसके बाद चारणमाता मन्दिर से रामायणजी व ठाकुरजी  की शोभायात्रा निकाली गई।भजनों की धुन पर नाचते-गाते,जयकारे लगाते  श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा पथिक क्लब,सब्जीमंडी, बड़ा दरवाजा व सदर बाजार होते हुए श्रीचारभुजा मन्दिर पहुंची।जहां पुनः रामायणजी और ठाकुरजी की आरती की गई।शाम को महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।श्री108 रामचरित मानस पाठ का आयोजन स्वामी रामतारादास के सान्निध्य में सभी ग्राम-क्षेत्रवासी व श्रीरामचरितमानस पाठकों द्वारा किया गया।श्रीरामचरितमानस पाठ में कस्बे समेत आसपास के गांवों के पाठकों ने भाग लिया।वहीं पाठ श्रवण के लिए भी कस्बे समेत आसपास के गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में  श्रद्धालु पहुंचे।