मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के 10 वर्ष पूर्ण , लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया ,10 वर्षों में बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय प्रयोगशाला में 6,08,495 जाँचे हुई।

बिजयनगर ( अशोक बाबेल ) अजमेर| राजकीय चिकित्सालय में श्री जकारियास जॉनसेन के जन्मदिन पर माइक्रोस्कोप के जन्मदाता  व लैब टेक्नीशियन दिवस व मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह पूर्वक मनाया गया। 



चिकित्सालय प्रभारी डॉ जय सिंह भाटी व समस्त चिकित्सक  और समस्त चिकित्सा स्टॉफ ने लैब टेक्नीशियन डे की शुभकामनाएं दी औऱ चिकित्सा प्रभारी जय सिंह भाटी ने बताया कि निःशुल्क जाँच योजना एक जनकल्याणकारी योजना है उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में राजकिय चिकित्सालय प्रयोगशाला में  6,08,495 जाँचे की जा चुकी हैं और पिछले गत 2 वर्षों के क्रमशः 1,22,122 व 1,82,093 जाँचे की जा चुकी हैं और कोविड19 के दौरान कोविड सेम्पलिंग और टेस्टिंग के लिए भी लैब टेक्नीशियन की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर लैब स्टाफ रामदेव टेलर मोहम्मद मोइनुल हक मुकेश सैनी  रवि बारट राम राज कुमारी कविता सैनी आदि मौजूद थे।