शाहपुरा - (मूलचन्द पेसवानी) राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित अखिल भारतीय स्तर की 'पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी' द्वारा साहित्य सृजन कला संगम के संस्थापक ख्याति प्राप्त कवि, गीतकार एवं बाल साहित्यकार लोककवि श्री मोहन मंडेला नाम से स्थापित पहला पुरस्कार जयपुर में 'जवाहर कला मंच'के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में श्री गंगानगर के ख्याति प्राप्त कवि एवं बाल साहित्यकार डॉ. संदेश त्यागी की पुस्तक- ' घूमती है धरती' पर बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इकराम राजस्थानी, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूख अफरीदी, राज्य मंत्री रमेश बोराणा, ख्याति प्राप्त बाल साहित्यकार रमेश तैलंग तथा लोककवि स्व. मण्डेला के सुपुत्र ख्यातिप्राप्त साहित्यकार कैलाश मण्डेला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दूल्हाराम सहारण, बाल साहित्य अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा, बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा, मानद सदस्य सत्यदेव संवितेंद्र, ओमप्रकाश भाटिया, अब्दुल समद राही, विमला भंडारी सहित देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में उपस्थित ख्याति प्राप्त कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहे। इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा बाल स्थापित अकादमी ने 11 साहित्यकारों को पुरस्कृत किया एवं 60 पुस्तकों के विमोचन का कार्यक्रम भी संपादित किया है।
पुरस्कृत बाल साहित्यकार रहे शाहपुरा के लोककवि मोहन मण्डेला के नाम से अकादमी द्वारा स्थापित यह पुरस्कार सम्पूर्ण साहित्य जगत के लिए गौरवपूर्ण है।
Social Plugin