जालिया द्वितीय ग्राम में आर.एस.एस कार्यकर्ता व भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने तिलक लगा कर नववर्ष की दी बधाई

अजमेर@जागरूक -नव संवत्सर के मौके पर अजमेर जिले के जालिया द्वितीय ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारत विकास परिषद शाखा जालिया द्वितीय की ओर से लोगों के तिलक लगाकर मौली बंधन कर नव संवत्सर का स्वागत करते हुए बधाई दी।


 जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारत विकास परिषद की ओर से जालिया द्वितीय गांव के बावड़ी के भाटा चौराहे से ढोल के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक की गणवेश पहनकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गांव की गली-गली व मोहल्ले में घूमे वह नव संवत्सर की सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी । इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर कुमकुम का तिलक लगाकर हाथ में मौली बंधन किया वह मुंह मीठा करवाया।


प्रतिवर्ष क्षेत्र महा में नव संवत्सर की शुरुआत होती है जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा हिंदू नव वर्ष की सभी ग्राम वासियों को बधाई दी जाती है। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इस नव संवत्सर को बड़े हर्ष और उल्लास से मनाते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्याम लाल पुरोहित, रामस्वरूप खेतावत, गोविंद नारायण त्रिपाठी ,अनिल कुमार टेलर, मधुसूदन उपाध्याय, नानूराम अग्याल, रतनलाल ज्याणी, शंकर लालवानी ,सांवरलाल शर्मा सहित काफी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भारत विकास परिषद शाखा जालिया द्वितीय के पदाधिकारी मौजूद रहे।