भीलवाड़ा जागरूक- हर तरफ खुशी का मंजर था कोई चंग की थाप पर झूम रहा था तो कोई भगवान श्रीराम के जयकारे लगा रहा था। राम दरबार की झांकी सजने के साथ सुंदरकांड की चौपाईयां माहौल में भक्ति के रंग भर रही थी। दीप प्रज्वलन व रंगोली सजाने के साथ आतिशबाजी ने माहौल को और अधिक खुशनुमा बना दिया। ये नजारा गुरूवार रात धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर के स्टेशन चौराहे पर दिखा जहां सनातन संस्कृति के आराध्य भगवान राम के जन्मदिन रामनवमी पर्व पर श्री राम मण्डल सेवा संस्थान की ओर से पहली बार सनातन नववर्ष आगमन का स्वागत करने के साथ भव्य रामजन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। मौसम के बिगड़े मिजाज के बावजूद भगवान राम के जन्मोत्सव में सहभागी बनने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। देर रात तक चले इस आयोजन तहत सुंदरकांड पाठ के साथ गौरवमय सनातन संस्कृति के प्रतीक विभिन्न आयोजन किए गए। संस्थान के अध्यक्ष श्री शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि आयोजन की शुरूआत सालासर बालाजी की अखण्ड ज्योत के साथ 1008 बड़े दीपक प्रज्वलित करके हुई। सालासर बालाजी की अखण्ड ज्योत कार्यक्रम के अंत तक जलती रही एवं आयोजन में शामिल होने वाले हर श्रद्धालु से तीन-तीन आहुतियां दिलाई गई। रामदरबार की भव्य झांकी सजाने के साथ केक काट जैसे ही रामजन्मोत्सव मनाया गया भव्य आतिशबाजी होने के साथ भक्त एक-दूसरे को राम जन्म की बधाईयां देने लगे। हर तरफ भगवान राम के जयकारे गूंजायमान होते रहे। आयोजन में मंच पर सुंदरकांड पाठ की भक्तिमय प्रस्तुति मुकनसिंहजी राठौड़ ने दी। इस प्रस्तुति में उनका साथ रामकुमार बाहेती, मंगलचन्द्र मिश्रा, किशन जाट,गोविंद बहेड़िया, अभयसिंह चुंडावत,जगदीश सोनी आदि ने दिया। आयोजन का विशेष आकर्षण रामजन्मोत्सव की खुशी मनाने के लिए चंग धमाल की आकर्षक प्रस्तुति रही। ये प्रस्तुति शेखावटी से आने वाले श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के कलाकार प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में राजपाल ढाका, बनवारी माली, जगदीश जाट, लक्ष्मणसिंह शेखावत, वासुदेव चारण,हंसराज जैन, अमित चोटिया,सुरेश चौधरी,अनिल तिवारी रामकुमार शर्मा, जसवंत खटोड़ भुपेंद्र गुर्जर, बलवीर मेघवाल, प्रताप सिंह, हरीश चौधरी, महेश जाट,शुभकरण शर्मा आदि के दल ने दी। इस दौरान बांसुरी,नगाड़े, सेक्सोफोन के साथ चंग बजाने के आकर्षक अंदाज ने भक्तों का मन जीत लिया। चंग की थाप पर कई श्रद्धालु भक्ति के सागर में डूबकी लगाते हुए जमकर झूम उठे। राम दरबार की सजाई गई सजीव झांकी ने भी भक्तों का मन जीत लिया। राम की भूमिका निवित माहेश्वरी, लक्ष्मण की भूमिका गर्वित माहेश्वरी, सीता की भूमिका गायत्री एवं हनुमान की भूमिका प्रांजल ने निभाई। रामजन्मोत्सव के तहत रंगोली उत्सव भी मना कर इसके माध्यम से आकर्षक रंगोली सजाई गई। महाआरती के बाद सवामणी का प्रसाद वितरित किया गया।
अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन, सुंदरकांड पुस्तिका का विमोचन
आयोजन में दीप प्रज्वलन सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना,सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, कोतवाल पुष्पा कासोटिया, भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, समाजसेवी कैलाश तापड़िया, राधेश्याम सोमानी, नन्दकिशोर झंवर, मुरली तिवाड़ी, पूर्व पार्षद गोविंद गुर्जर आदि ने किया। अतिथियों का स्वागत श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने किया। अतिथियों ने संस्थान द्वारा प्रकाशित सुंदरकांड पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका कार्यक्रम प्रभारी दिलीप सोनी, सुखदेव पारीक, रामावतार शर्मा, संजय तोषनीवाल, विक्रम सोनी की रही। इनके साथ आयोजन को सफल बनाने में विजेन्द्र शर्मा, राधेश्याम खेतान, लालचंद पमनानी, कमल चोटिया, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण सैनी, गोपाल गोदारा, चैनसिंह चौहान, बनवारी सैनी, बाबूलाल तिवारी, मदन चौधरी, अजय बुरानिया, सुरेश शर्मा, देवीसिंह राजपुरोहित, श्रवण शर्मा, पंकज पंचोली, राधेश्याम जोशी, रतन चौधरी,राजेश कुदाल, महिला मंडल की ममता शर्मा आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान किया। शहर के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों भी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान को सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन का यूट्यूब चैनल एससीएन सुजला पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
Social Plugin