हिंदू युवा वाहिनी ने चेटीचण्ड वाहन रैली का किया स्वागत

 

शाहपुरा जागरूक -मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा में भगवान झूलेलाल के चेटीचंड महोत्सव पर गुरूवार को निकाली गई वाहन रैली पर त्रिमूर्ति चैराहा पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चोराहा भारत माता की जय, वंदे मातरम, हेमुकालानी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया। 

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के नेतृत्व में मुकेश प्रजापत, राजू कहार, लादू भील, देवेंद्र सिंह पॅवार, गोविंद प्रजापत, मिट्ठू लाल कहार आदि कई पदाधिकारियों ने स्वागत किया तथा चेटीचंड महोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी।